सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन
National Science Day Celebrations
सी.एस.आई.आर.-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर ने 28 फरवरी 2025 को अपने परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को उत्साह के साथ मनाया। यह दिन सर सी.वी. रमन द्वारा 1928 में रमन प्रभाव की खोज करने के उपलक्ष में मनाया जाता है, जिसके लिए उन्हें वर्ष 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का विषय रहा "विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व के लिए भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना"।
डॉ. बैरी पोगसन, ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया, समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने फसल सुधार के लिए नई प्रजनन प्रौद्योगिकियों को उजागर किया। उन्होंने इनकी संभावनाओं और बाधाओं पर चर्चा की और बदलते पर्यावरण और बढ़ती जनसंख्या में प्रजनन प्रौद्योगिकियों की भूमिका पर जोर दिया।
डॉ. ऋषिकेश भालेराओ, स्वीडिश अकैडमी ऑफ एग्रिकल्चर, स्वीडन, समारोह के सम्मानित अतिथि थे। उन्होने विज्ञान में और अधिक निवेश एवं युवाओं को आकर्षित करने पर बल दिया।
इससे पहले, सी.एस.आई.आर.-आई.एच.बी.टी. के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में सब का स्वागत किया और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिक प्रयासों और कार्यों की जानकारी दी तथा बताया कि कैसे इनसे जैव-आर्थिक और लोगों की आजीविका को सुधारने में मदद मिली है। उन्होंने विशेष रूप से पुष्पविज्ञान और सगंध मिशन के उदाहरण दिए। उन्होंने जोर दिया कि विज्ञान को नई उभरती समस्याओं और राष्ट्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने जिज्ञासा पहल और कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में बताया जो युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित हैं। उन्होंने सभी से एक साथ आने और विकसित भारत के निर्माण की दिशा में योगदान करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर सूखे फूलों से हस्तशिल्प बनाने की तकनीक का हस्तांतरण किया गया , जबकि किसानों को पियोनी और गेंदा के उच्च गुणवत्ता वाली पौधरोपण सामग्री वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में, संस्थान के कर्मी और छात्रों के अलावा ई.एम.बी.ओ कार्यशाला के प्रतिभागी, निकटवर्ती संगठनों के कर्मचारी, एवं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिया, कांगड़ा के छात्र और शिक्षकों ने प्रतिभागिता की।
संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह के साथ ही सी.एस.आई.आर-आई.एच.बी.टी द्वारा आयोजित 4 दिवसीय ई.एम.बी.ओ अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला भी पूर्ण हो गई।
The CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology celebrated the National Science Day with fervor and gaiety on its campus on 28 Feb 2025. This day is celebrated to mark the discovery of Raman Effect by Sir CV Raman in 1928, for which he was awarded the Nobel Prize in 1930. The theme for this year is “Empowering Indian Youth for Global Leadership in Science and Innovation for Viksit Bharat”
Dr. Barry Pogson from Australian National University, Australia was the Chief Guest of the function. He highlighted the new breeding technologies for crop improvement and discussed their opportunities and constraints in the changing environment. He emphasized on skill, precission and search for answering key questions that are the need of the hour.
Dr. Rishikesh Bhalerao from Swedish University of Agriculture, Sweden was the Guest of Honour. He put forth his views that further investment in science is desired and that there is a need to attract young minds at the right age.
Prior this, Dr. Sudesh Kumar Yadav, Director CSIR-IHBT welcomed the guests and extended his wishes for the occasion. He briefed on the scientific endeavors of the institute and how they have been able to improve the bio-economy and livelihood of common people. He particularly cited examples of the Floriculture and Aroma mission. He emphasized that science should address the emerging problems and the national needs. He presented about the Jigyasa initiative and skill development programmes that focus on empowering youth. He urged all to come together and contribute towards building a Viksit Bharat.
On the occasion, a transfer of technology on artefacts from dried flower was signed while quality planting materials of Peony and Marigold were distributed to farmers.
In addition to staff and students of the institute, participants of EMBO workshop, & nearby organizations; school students & teachers from Govt. Sen. Sr. School Jia, Kangra also participated in the programme.
The National Science Day celebration at the institute also marked the culmination of the 4 day long EMBO international workshop organized by CSIR-IHBT.