सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह का आयोजन
National Technology Day Celebrations
सी.एस.आई.आर.-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 15 मई 2024 को मनाया गया। इस वर्ष की प्रौद्योगिकी दिवस थीम " यंत्रा —युगांतर फॉर एडवांसिंग न्यू टेक्नोलॉजी, रिसर्च, एंड एक्सेलेरेशन" थी, जो वैश्विक स्तर पर आत्मनिर्भर तकनीकी नवाचार के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
संस्थान के निदेशक, डॉ. सुदेश कुमार यादव ने उपस्थित जन का स्वागत करते हुए प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में, उन्होंने समाज पर प्रौद्योगिकी के परिवर्तनकारी प्रभाव और ज्ञान को आगे बढ़ाने तथा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में सी.एस.आई.आर-आई.एच.बी.टी की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने सी.एस.आई.आर अरोमा, फ्लॉरिकल्चर एवं फाइटोफार्मास्युटिकल मिशन के अंतर्गत संस्थान के योगदान को उजागर किया, जिससे किसानों को आधुनिक खेती और प्रसंस्करण तकनीकों में सशक्त किया गया है।
समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती सुचित सिंह, प्रमुख नेटर्क इनोवेशन, विजया वेलनेस एंड बायोसाइंसेज एलएलपी,नई दिल्ली ने "मॉलिक्यूल टू मार्केट: आधुनिक चिकित्सीय अनुप्रयोगों में प्राकृतिक रूप से प्राप्त बायोएक्टिव्स का उपयोग" विषय पर संभाषण दिया। उन्होंने औषधीय प्रयोगों के लिए प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को रेखांकित किया और आधुनिक विज्ञान एवं उत्पाद विकास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका पर प्रकाश डाला।
समारोह के दौरान, व्योम बायोटेक प्रा. लि., इंदौर; धर्मा किसान विकास समिति, चंबा; और शशांक एग्रो टेक प्रा. लि., झारखंड के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर समझौते किए गए। इसके अलावा, संस्थान ने विजया वेलनेस एंड बायोसाइंसेज एल.एल.पी, नई दिल्ली; और बॉक्स एंड पॉट्स प्रा. लि., कांगड़ा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, ताकि प्रौद्योगिकी-आधारित समाधान विकसित करने के लिए सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। इस अवसर पर किन्नौर क्षेत्र के किसानों को हींग के पौधों का वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों; संस्थान के पूर्व वैज्ञानिकों, वर्तमान में कार्य कर रहे कर्मचारियों एवं छात्रों; उद्योग विशेषज्ञों और मीडिया प्रतिनिधियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।
The CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology (CSIR-IHBT), Palampur (HP) marked the celebration of National Technology Day with a special event emphasizing India’s technological advancements and self-reliance on 15th May 2025. The theme for this year, YANTRA—Yugantar for Advancing New Technology, Research, and Acceleration—highlighted the nation’s commitment to self-reliant technological innovation on global scale.
Dr. Sudesh Kumar Yadav, Director CSIR-IHBT, extended a warm welcome to the dignitaries and attendees. In his address, he spoke about the transformative impact of technology on society and the role of CSIR-IHBT in advancing knowledge and fostering growth. He emphasized the institute’s contribution under the Aroma, Floriculture, and Phytopharmaceutical Missions, which have empowered farmers by introducing modern cultivation and processing techniques.
The Chief Guest, Ms. Suchita Singh, Vijya Wellness and Biosciences LLP, New Delhi, delivered a talk on “Molecule to Market: Harnessing the Power of Nature-Derived Bioactives in Modern Therapeutics.” She highlighted the importance of harnessing bioactive compounds from natural sources for medicinal applications and the use of artificial intelligence in novel discoveries.
During the programme, technology transfer agreements were signed with Vyoum Biotech Pvt. Ltd. Indore; Dharama Kisan Vikas Samiti, Chamba; and Sashanka Agro Tech Pvt Ltd. Jharkhand. Also, the institute signed memorandum of understandings with Vijya Wellness and Biosciences LLP, New Delhi; and Box and Pots Pvt Ltd, Kangra to foster collaborations aimed at advancing technology-based solutions. On the occasion, Heeng plants were distributed to farmers from Kinnaur region.
The programme was attended by scientists, research scholars, dignitaries from the region, institute staff, media representatives, and industry experts, showcasing collective efforts towards scientific progress.