सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर का 43वां स्थापना दिवस समारोह
43rd Foundation Day Celebrations of CSIR-IHBT
सी.एस.आई.आर.-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर ने 2 जुलाई 2025 को उत्साह और उल्लास के साथ अपना 43वां स्थापना दिवस मनाया।
समारोह के मुख्य अतिथि डा. वीपी पॉल, माननीय सदस्य, नीति आयोग, भारत सरकार ने अपने संबोधन में सीएसआईआर-आईएचबीटी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संस्थान की उपलब्धियों की सराहना की।डॉ. पॉल कहा कि विकसित भारत 2047 का सपना विज्ञान और प्रौद्योगिकी के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने महिला स्वास्थ्य व कुपोषण के मुद्दों पर भी चर्चा की और कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए सभी को एक साथ चलना होगा।
डॉ. टी.आर. शर्मा, राष्ट्रीय प्रोफेसर और पूर्व उप-महानिदेशक, भाकृअनुप, ने स्थापना दिवस व्याख्यान दिया। उन्होंने चावल की “ब्लास्ट” रोग प्रतिरोधक किस्मों के प्रजनन की सामाजिक, खाद्य सुरक्षा, पारिस्थितिकी और आर्थिक दृष्टि से महत्ता को रेखांकित किया। डॉ. महेश कुमार दधीच, सी.ई.ओ, एन.एम.पी.बी ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए हिमालय में औषधीय पादपों की विविधता, हर्बल क्षेत्र की भूमिका तथा दुर्लभ व संकटग्रस्त पादपों के संरक्षण एवं प्रबंधन की आवश्यकता पर बल दिया। आई.आई.एस. ई.आर. मोहाली के निदेशक डॉ. ए.के. त्रिपाठी, जो कि प्रोग्राम के विशिष्ट अतिथि थे, ने कहा कि विज्ञान ने सामाजिक विकास में विशेष भूमिका निभाई है। उन्होंने सी.एस.आई.आर अरोमा मिशन के द्वारा सामाजिक सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला।
इससे पहले सी.एस.आई.आर.-आई.एच.बी.टी के निदेशक डा. सुदेश कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने फ्लोरीकल्चर, अरोमा और मिलेट मिशन जैसी पहलों और उनके सामाजिक अनुकूल प्रभावों की जानकारी दी। उन्होने जैवआर्थिकी को बढावा देने में संस्थान का सामर्थ्य तथा नए अवसरों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर संस्थान ने त्रिपुरा विश्वविद्यालय, त्रिपुरा और भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी फार्माकोपिया आयोग, गाज़ियाबाद के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। साथ ही सूरज श्री केमिकल्स लिमिटेड, नई दिल्ली; हिमालय एपियरीज, ऊना; एच.पी. फाइटोपल्स, पालमपुर; एवं प्लांट हब बायोटेक प्रा. लि., सोलन (हि.प्र.) के साथ तकनीकी हस्तांतरण समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए। साथ ही संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय "हर्बल स्टेकहोल्डर मीट" का उद्घाटन हुआ, जिसमें तीन सत्र और विशेषज्ञों के व्याख्यान शामिल हैं। हर्बल स्टेकहोल्डर मीट की स्मारिका का भी इस अवसर पर विमोचन हुआ।
समारोह में सी.एस.आई.आर-आई.एच.बी.टी “वार्षिक रिपोर्ट-2024-25”;“इकनॉमिक इम्पैक्ट ऑफ सी.एस.आई.आर.-आई.एच.बी.टी टेक्नोलोजीस”; “पोटेनसिएल क्रॉप फॉर हर्बल सैक्टर”; एवं लो चिलिंग एपल वैराइटीज” पर पुस्तक व ब्रॉशर का विमोचन किया गया। सी.एस.आई.आर मिशन “जैव सम्पदा, संरक्षण और संभावनाएं” पर एक वीडियो और ब्रॉशर भी विमोचित किए गए ।
कार्यक्रम में “मोंक फ्रूट के जर्मप्लाज्म रिसोर्स सेंटर और गुलाब के प्रदर्शन प्लॉट्स का उद्घाटन भी किया गया ।स्थापना दिवस समारोह में किसान, शिक्षाविद, उद्योगपति, वैज्ञानिक, छात्र और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
The CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology, Palampur (HP) celebrated its 43rd foundation day on 2 July 2025 with fervor and gaiety.
Dr. VK Paul, Hon’ble Member NITI Aayog, Government of India was the Chief Guest of the function. He complimented the institute on its glorious journey and presented his views on the importance of bioresources and livelihood. He noted that they have the potential to revolutionize socio-economy and emphasized about the NITI Aayog’s initiatives and their implications especially in the Himalaya. Women health and malnutrition were also discussed by him.
Dr. Paul stated that Science & Technology is a key pillar to Viksit Bharat and exhorted the gathering to rise to the occasion in making India a global leader. He wished the institute the very best in its endevours.
Dr. TR Sharma, National Professor and Former DDG ICAR delivered the foundation day lecture. He emphasized the natural wealth of Himalaya and shared his insights on rice breeding towards blast resistance and its implications for society, food security, ecology and economy.
Dr. Mahesh Kumar Dadhich, CEO NMPB delivered the keynote address online wherein he stressed upon the diversity of medicinal plants in the Himalaya and the role of NMPB. Promotion, conservation and management of rare and threatened plants was emphasized by him.
Dr. AK Tripathi, Director IISER Mohali who was the guest of honour stated that science has played a major role in shaping civilization and forms the basis of societal growth. He highlighted the role of CSIR Aroma mission in local empowerment and establishing science- society connect.
Prior to these Dr. Sudesh Kumar Yadav, Director CSIR-IHBT welcomed all the guests and wished them on the occasion. He presented the activities of the institute and how it is boosting bioeconomy, particularly in the Himalayan region. He detailed about the floriculture, aroma and millet mission and the benefits that have flown to the society.
On the occasion, the institute signed two Memorandum of Understanding, one with Tripura University, Tripura and the other with Pharmacopoeia Commission for Indian Medicine and Homoeopathy, Ghaziabad. Also, Technology Transfer agreements were signed with Suraj Shree Chemicals Ltd, New Delhi; Himalaya Apiaries, Una; and H.P. Phytopulse, Palampur. An agreement with Plant Hub Biotech Pvt. Ltd., Solan (H.P.) was also signed.
The program saw release of the CSIR-IHBT Annual Report 2024-25; books on Economic impact analysis of CSIR-IHBT Technologies, Potential crops for herbal sector; and a brochure on low chilling varieties of apples. A video and a brochure on the newly implemented CSIR Mission on “Bioresource Conservation and Prospection” were also launched.
The program also witnessed the inauguration of the two-day Herbal Stakeholder Meet being organized by the institute and the release of its souvenir. The meet has three sessions and address by experts.
Also, monk fruit germplasm resource center and rose demonstration plots were inaugurated as a part of the foundation day celebrations. The celebrations were attended by the Farmers, Academicians, Industrialists, Scientists, Students and others.