ई.एम.बी.ओ अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला और उद्योग, किसान और शिक्षाविदों की बैठक
EMBO International Workshop and Industry, Farmer & Academia meet
डॉ. जितेंद्र सिंह, माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, एवं उपाध्यक्ष सी.एस.आई.आर., आज सी.एस.आई.आर.-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर (सी.एस.आई.आर.-आई.एच.बी.टी.), पालमपुर द्वारा आयोजित ई.एम.बी.ओ अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला और उद्योग, किसान और शिक्षाविदों की बैठक में मुख्य अतिथि रहे। उन्होने कार्यक्रम में ऑनलाइन प्रतिभागिता की।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. जितेंद्र सिंह ने हिमालयी क्षेत्र की जैव-आर्थिकी को बढ़ावा देने में संस्थान के प्रयासों की सराहना की तथा स्टार्टअप्स और इन्क्यूबेटीज को प्रोत्साहित करने पर संस्थान के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। माननीय मंत्री जी ने पुष्पकृषि और सगंध मिशन तथा पोषण मैत्री अभियान की सफलता पर खुशी जताई।
उन्होंने जनता को सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न मिशनों को उजागर किया। उन्होंने समन्वय और एक सप्ताह एक थीम उत्सवों का भी उल्लेख किया तथा सभी से एकजुट होकर विकसित भारत के लिए काम करने का आह्वान किया।
डॉ. जितेंद्र सिंह ने जोर देकर कहा कि विज्ञान का लाभ आम आदमी तक पहुंचना चाहिए जिसमे मीडिया का विशेष महत्व है। बदलते परिवेश में सोशल मीडिया इसमे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इसका उपयोग बेहतर तरीके से किया जाना चाहिए। उन्होंने सभा को वर्चुअली संबोधित किया।
सी.एस.आई.आर.-आई.एच.बी.टी. के निदेशक, डॉ. सुदेश कुमार यादव ने अपने स्वागत संबोधन में माननीय मंत्री, गणमान्य व्यक्तियों और सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने संस्थान की गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास की दिशा में संस्थान के योगदान को उजागर किया।
इसके पहले, माननीय मंत्री ने संस्थान के ट्यूलिप उद्यान को जनता के लिए खोल दिया। उन्होंने संस्थान में स्वायत्त ग्रीन हाउस, हींग बीज उत्पादन सुविधा, हींग क्यू.पी.एम सुविधा, सजावटी बल्ब उत्पादन सुविधा, फाइटो-एनालिटिकल सुविधा का भी उद्घाटन किया। डॉ. जितेंद्र सिंह ने फाइटोफैक्टरी सुविधा की आधारशिला भी रखी और संस्थान की प्रौद्योगिकियों पर आधारित उत्पादों और पहलों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इसमें इन्क्यूबेटीज, स्टार्टअप्स और किसान समितियों के स्टॉल थे।
इस अवसर पर सुगंधित फसलों और पुष्पकृषि पर ब्रोशर सहित संस्थान के पांच प्रकाशनों को भी जारी किया गया। इसके अलावा, दो प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए । निदेशक आई.आई.आई.एम. जम्मू , डॉ. ज़बीर अहमद और प्रोफेसर क्रिश्चियन कोर्नर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Dr. Jitendra Singh, Hon’ble minister of State (Independent Charge) Ministry of Science & Technology and Ministry of Earth Sciences, and Vice-President CSIR was the Chief guest of the EMBO international workshop and Industry, Farmer & Academia meet organized by the CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology, Palampur in its premises today.
In his presidential address, he lauded the efforts of the institute towards boosting bio-economy of the Himalayan region through scientific interventions and nurturing young minds. He was happy to note the start-ups and incubatees being supported by the institute and the success of floriculture and aroma mission and the Poshan Maitree Abhiyan.
He highlighted the various missions that have been initiated by the government to empower the masses. Coupling of states and extended one week one theme celebrations were put forth by him. He exhorted the gathering to come together and work for a Viksit Bharat.
He emphasized that science has to be for the society and it should reach the common man for which the social media has to be optimally utilized. He virtually addressed the gathering.
Dr. Sudesh Kumar Yadav, Director CSIR-IHBT in his opening remarks extended a warm welcome to the Hon’ble Minister, dignitaries and all the participants. He presented the activities and achievements of the institute and highlighted its contribution towards self-reliance and inclusive growth.
Prior to this, the Hon’ble Minister declared open the Tulip garden for the public. He also inaugurated the Autonomous Green House, Heeng Seed Production facility, Heeng QPM facility, Ornamental bulb production facility, Phyo-analytical facility in the institute. He also laid the foundation stone of Phytofactory facility. An exhibition showcasing products and initiatives based on the institute technologies and know how was also inaugurated by Dr. Jitendra Singh. It had stalls from incubatees, startups and farmer societies.
On the occasion, five institute’s publications including brochures on aroma crops and floriculture were also released. Further, the Institute signed two transfer of technology agreements on the occasion.
Among other, Director IIIM, Dr. Zabeer Ahmed and Prof. Christian Korner also present graced the occasion.