सीएसआईआर-आईएचबीटी में "एक सप्ताह - एक प्रयोगशाला" कार्यक्रम का उद्घाटन
Inuaguration of "One Week One Lab" program at CSIR-IHBT
प्रदेश में पहली बार मुलहठी की व्यवसायिक खेती का शुभारंभ
Commercial cultivation of liquorice (Mulethi) began for first time in Himachal
सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर में 20-25 फरवरी, 2023 के दौरान "एक सप्ताह - एक प्रयोगशाला" का आयोजन किया जा रहा है। इस में संस्थान अपनी विकसित प्रौद्योगिकियों को जन सामान्य के लिए प्रदर्शित करेगा। इस अभियान की शुरुआत 6 जनवरी 2023 को डॉ. जितेंद्र सिंह, केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पीएमओ, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री भारत सरकार द्वारा की गई थी। इस कार्यक्रम के माध्यम से सीएसआईआर के 37 प्रमुख संस्थान भारत में अपने यहाँ विकसित प्रौद्योगिकीय उपलब्धियों एवं नवाचारों द्वारा अर्जित सफलताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अशीष बुटेल, माननीय मुख्य संसदीय सचिव ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चुनौतियों को स्वीकार करते हुए उद्यमियों, स्टार्टअप, किसानों एवं जन सामान्य के आर्थिकी का सुदृढ़ करने की दिशा में अग्रसर है। इस क्षेत्र में उन्होनें सीएसआईआर-आईएचबीटी द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना की एवं भविष्य में भी संस्थान से योगदान के लिए आग्रह किया। श्री बुटेल जी ने राज्य में निवेश करने के लिए उद्यमियों और स्टार्टअप को भरोसा दिया कि हिमाचल सरकार इस तरह की उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी, जिससे राज्य के लोगों के लिए आजीविका सृजन हो सके। उन्होंने आगे कहा कि पालमपुर के राज्य स्तरीय होली मेले में राज्य के नए स्टार्टअप एवं उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा।
इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने मुख्य अतिथि एवं आए हुए प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए "एक सप्ताह - एक प्रयोगशाला" कार्यक्रम के उदेश्य पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि संस्थान के वैज्ञानिकों ने हींग, केसर, स्टीविया, लिलियम, दालचीनी जैसी फसलों की कृषि तकनीक विकसित करके किसानों एवं उद्यमियों की आत्मनिर्भता की ओर कदम बढ़ाए हैं। सगंध फसलें विशेषकर लेवेंडर और सुगन्धित गेंदे को उगाने एवं प्रसंस्करण के लिए अलग-अलग राज्यों में आसवन इकाइयाँ स्थापित की गईं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. गिरीश साहनी, भटनागर फेलो एवं पूर्व महानिदेशक,सीएआईआर ने इकोसिस्टम में बदलाव पर बल दिया ताकि प्रयोगशाला के अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी को उत्पादों के माध्यम से बाजार में उपलब्ध कराया जा सके। उन्होनें बताया कि प्रौद्योगिकी पार्कों की स्थापना से इन विकसित प्रौद्योगिकियों को प्रसारित किया जा सकता है।
आयोजन के विशिष्ट अतिथि, डा. एम. पी. गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक,डक्कन हेल्थकेयर लि. हैदराबाद ने अपने संबोधन में कहा कि चुनौतियों से निकलकर ही सफलता प्राप्त होती है। भारत में अपार संभावनाएं हैं। भारत में विनियामक कानूनों, नीतियों की स्पष्टता, सरलता एवं सुधारों की आवश्यकता है ताकि उद्यमी अपने उत्पाद को जल्द से जल्द विकसित करके इसे बाजार तक पहुंचा सके।
माननीय मुख्य संसदीय सचिव कार्यक्रम में किसानों को प्रदेश में पहली बार मुलहठी की व्यवसायिक खेती करने के लिए रोपण सामग्री वितरित की। इस के अलावा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों एवं उद्यमियों को विभिन्न फसलों के बीज एवं रोपण सामग्री भी आबंटित की गई। स्टार्टअप पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रौद्योगिकियों के प्रसार के लिए समझौता ज्ञापन भी किए गए। इस अवसर पर माननीय मुख्य संसदीय सचिव ने संस्थान कि पादप संवर्धन इकाई एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
“One Week – One Laboratory” is being organized at CSIR-IHBT, Palampur from February 20-25, 2023 to showcase its technological breakthroughs to the general public. The campaign was launched on 6 January 2023 by Dr. Jitendra Singh, Union Minister of State (Independent Charge) Science & Technology, Earth Sciences, Prime Minister’s Office, Personnel, Public Grievances, Pensions, Atomic Energy and Space, Government of India. During this programme, 37 premier institutes of CSIR are showcasing the successes achieved by their technological achievements and innovations across India.
The program was inaugurated by Shri Ashish Butail, Hon'ble Chief Parliamentary Secretary, Government of Himachal Pradesh. In his address, he said that accepting the challenges, the state government is making sincere efforts to strengthen entrepreneurs, start-ups, farmers and general public. He appreciated the important work done by CSIR-IHBT in this field and urged the institute to contribute in future also. Shri Butail ji invited the industries to invest in the state and assured them of government support to generate livelihood for the people in the state. He further said that the State Level Holi Fair at Palampur would provide a platform to new start-ups and entrepreneurs to showcase their products.
Earlier, Dr. Sanjay Kumar, Director of the institute while welcoming the chief guest and the participants, threw light on the purpose of the "One Week - One Laboratory" program. In his address, he told that the scientists of the institute have significantly contributed towards self-reliance of farmers and entrepreneurs by developing agricultural techniques of crops like asafoetida, saffron, stevia, lilium, cinnamon. Distillation units were set up in different states to grow and process aromatic crops, especially lavender and aromatic marigold.
Speaking on the occasion, Dr. Girish Sahni, Bhatnagar Fellow and former Director General, CSIR emphasized on the need to change the ecosystem so that products based on technologies developed in the lab can reach to the market. He said that these developed technologies can be disseminated by setting up technology parks. The special guest, Dr. M. P. Gupta, Managing Director, Deccan Healthcare Ltd. Hyderabad also addressed the gathering and said that success is achieved only by overcoming challenges. He believes that there is an urgent need for clarity, simplicity, and regulatory policy reforms to help entrepreneurs.
Hon'ble Chief Parliamentary Secretary distributed planting material of ‘Mulethi’ (Glycyrrhiza glabra) to the farmers for commercial cultivation in the state for the first time. Apart from this, seeds and planting material of various crops were also distributed to farmers from different parts of the state. Beside releasing a booklet on start-ups, the Hon'ble Chief Parliamentary Secretary also inaugurated the Plant Tissue Culture Unit and Flower Show at the institute. MoUs were also signed on the occasion for dissemination of technologies developed at CSIR-IHBT.