सीएसआईआर-आई एच बी टी में 84वें सी एसआईआर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
सी.एस.आई.आर.-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर ने 08 अक्टूबर 2025 को 84वां सी.एस.आई.आर स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. आर.पी. तिवारी, माननीय कुलपति, केंद्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, बठिंडा थे। उन्होंने सी.एस.आई.आर और संस्थान को इसकी गौरवशाली यात्रा के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सी.एस.आई.आर अपनी स्थापना से ही अनुसंधान और विकास में अग्रणी रहा है तथा विश्व को महत्वपूर्ण योगदान और नवाचार प्रदान कर रहा है।उन्होंने हिमालय को एक जीवित प्रयोगशाला बताया जो मानव कल्याण के लिए अति महत्वपूर्ण है। डॉ. तिवारी ने सभा को प्रकृति-अनुकूल जीवनशैली अपनाने और हिमालयी जैव संसाधनों के संरक्षण एवं प्रबंधन में अपनी भूमिका निभाने का आग्रह किया। उन्होंने संस्थान को उसके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. रविकृष्ण चेबोलू, प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और प्रमुख, सी.एस.आई.आर -इनोवेशन कॉम्प्लेक्स, मुंबई थे। उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य प्रवृत्तियाँ और भारत की भूमिका विषय पर मुख्य संभाषण दिया। उन्होंने व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा के उभरते स्वरूप और इस संदर्भ में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की भूमिका पर बल दिया। डॉ. रविकृष्ण ने इस क्षेत्र में भारत की संभावनाओं को स्पष्ट रूप से रेखांकित किया और बताया कि भारत किस प्रकार वैश्विक कल्याण को बढ़ावा दे रहा है।
इससे पूर्व, सी.एस.आई.आर.-आई.एच.बी.टी के निदेशक डॉ. सुदेश कुमार यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें सी.एस.आई.आर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण में सी.एस.आई.आर की भूमिका तथा संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पुष्पविज्ञान, सगंध , मिलेट, जैवसंपदा मिशन की जानकारी दी और बताया कि इनसे समाज को किस तरह से लाभ प्राप्त हुए हैं। अपने संबोधन में उन्होंने आगे बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से देश को बहुत अधिक उम्मीद है। अतः हमारा दायित्व है कि राष्ट्र एवं विश्व की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में प्रयासरत रहें।
इस अवसर पर तीन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण एवं दो उद्यमियों को शोध सहयोग के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए गए। स्वास्थ्य विभाग, राज्य सरकार, जिला ऊना के साथ इस अवसर पर टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत एक पोषण किट का भी विमोचन किया गया।
संस्थान से इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए स्टाफ सदस्य श्री ब्रह्म दास और श्रीमती रुजला देवी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन स्टाफ सदस्यों के बच्चों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस समारोह में संस्थान के स्टाफ, छात्र, अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बनूरी, पालमपुर (जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश) के 38 छात्रों और 02 शिक्षकों ने सी.एस.आई.आर -जिज्ञासा कार्यक्रम के तहत समारोह में प्रतिभागिता की।
The CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology, Palampur (HP) celebrated the 84th CSIR Foundation Day on 08 October 2025 with fervour and gaiety.
Prof. RP Tiwari, Hon’ble Vice Chancellor, Central University of Punjab, Bathinda, was the Chief Guest of the function. He complimented the CSIR and the institute on its glorious journey. He noted that CSIR, since its inception, has been the torchbearer of research and development and is providing critical inputs and breakthroughs to the nation and the global community. He exhorted the gathering to adopt a nature-friendly lifestyle and play a role in the conservation and management of Himalayan bioresources. He referred to Himalaya as the living laboratory that provides goods and services for human well-being. He wished the institute the very best in its endeavours.
Dr. Ravikrishna Chebolu, Distinguished Scientist and Head of the CSIR-Innovation Complex, Mumbai was the Guest of Honour. He delivered the keynote address on Global Trends in Healthcare and India’s Alignment. Dr. Ravikrishna lucidly expressed the opportunities and advantages that India has in this sector and how it can promote global good. He emphasized the emergence of personalized healthcare and the role of artificial intelligence in this context.
Prior to these Dr. Sudesh Kumar Yadav, Director CSIR-IHBT, welcomed all the guests and wished them on the occasion. He highlighted the role of CSIR and the activities of the institute towards nation-building. He detailed about the floriculture, aroma, millet, bioresource conservation and prospection mission and the benefits that they have brought to the society. He, further, said that the nation has great expectations from science and technology and we should rise to the call.
On the occasion, the institute signed three technology transfer agreements and two memorandum of understandings for collaboration and facility creation. A nutrition kit for TB patients under the TB Mukt Bharat Abhiyaan in association with the State Health Department district Una was also launched.
Staff members, Mr. Brahm Das and Smt. Rujala Devi, who had superannuated from the institute during the current year, were felicitated. The function also saw felicitation of wards of the staff member who had excelled in sports.
The celebrations were attended by the staff, students, guests and other dignitaries from the nearby organizations. 38 students and 02 teachers from Shaheed Major Sudhir Kumar Walia Government Senior Secondary School, Banuri, Palampur (Distt. Kangra, H.P.), attended the programme and visited the institute on the day under CSIR-Jigyasa Programme.