अनुसंधान प्रबंधन

योजना परियोजना अनुवीक्षण और मूल्यांकन इकाई महत्‍वपूर्ण बैठकों का समन्वय करती हैऔर वार्षिक योजनाओं के निर्माण तथा संस्थागत लक्ष्यों की मजबूती में सहयोग करती है । यह इकाई संसाधन योजना और वित्तीय प्रबंधन में सहयोग करती है। संस्थागत प्रदर्शन और प्रगति /आउटपुट के बारे में तकनीकी जानकारी एकत्रित एवं संकलित करके सक्षम प्राधिकारी के चिवचारार्थ प्रस्‍तुत की जाती है/ मूल्यांकन के लिए भेजी जाती है। परियोजना, जनशक्ति, प्रकाशन, आईपीआर, ECF, प्रशिक्षुओं, राजभाषा से संबन्धित महत्‍वपूर्ण डेटाबेस को सावधानी से रखा जाता है और नियमित रूप से अद्यतन किया जाता है। सीएसआईआर मुख्यालय को सूचना नियमित रूप से दी जाती है। संस्थागत उपलब्धियों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के लिए प्रचार-प्रसार करने के लिए सार्थक प्रयास किया जाता है। इकाई संस्थागत छवि और विभिन्‍न कार्यक्रमों /समारोहों के सफल आयोजन में सहयोग करती है।

इंट्रानेट

इंट्रानेट में जानकारी लगातार तैयार और अद्यतन की जाती है।

वेबसाइट

वेबसाइट को उपयोगी बनाने के लिए समय-समय पर कई ऑनलाइन सुविधाओं का समावेश किया जाता है। इकाई ट्वीटर और फेसबुक के साथ-साथ वेबसाइट को नियमित रूप अद्यतन करने और रखरखाव में करती है।

प्रभागाध्यक्ष

Dr. R.K. Sud

डॉ. आर. के. सूद

मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रभागाध्यक्ष

ईमेल :-

फोन :- +91-1894-231952, 233339 Ext/438 (O)