सीएसआईआर-आईएचबीटी संस्थान ने मनाया स्थापना दिवस
CSIR-IHBT Institute celebrated its 39th Foundation Day
सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर ने 2 जुलाई 2021 को ऑनलाइन माध्यम से अपना 39वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने सम्मानित अतिथियों, पद्म-विभूषण डॉ. रघुनाथ ए. माशेलकर और डॉ शेखर सी. मंडे, महानिदेशक, सीएसआईआर और सचिव डीएसआईआर, भारत सरकार का अभिनन्दन एवं स्वागत करते हुये उनका संक्षिप्त परिचय दिया।
इस अवसर पर, डा. रघुनाथ अनंत माशेलकर, राष्ट्रीय शोध प्रोफेसर, अध्यक्ष नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन एवं पूर्व महानिदेशक सीएसआईआर ने "नवाचार नेतृत्व: एक व्यक्तिगत यात्रा से सीख" विषय पर संभाषण दिया। स्थापना दिवस पर सीएसआईआर-आईएचबीटी परिवार को बधाई देते हुए, उन्होंने नेतृत्व की गुणवत्ता और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक नेतृत्व के लिए दूरदर्शी दृष्टि के साथ सूक्ष्म समझ का होना अनिवार्य है। उन्होंने आगे कहा कि एक संगठन का नेतृत्व करने के लिए उद्देश्य, दृढ़ता और जुनून होना चाहिए। उन्होंने रचनात्मक सोच और जोखिम वहन करने की क्षमता के साथ उच्च आकांक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने COVID-19 महामारी के दौरान राष्ट्र की सेवा करने और कठिनाइयों को अवसरों में बदलने के लिए सीएसआईआर के प्रयासों की सराहना की।
सीएसआईआर के महानिदेशक डा. शेखर सी. माण्डे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान के 39वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। सबसे पहले उन्होंने डॉ. माशेलकर के प्रेरक भाषण के लिए उनका आभार व्यक्त किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने संस्थान के अनुसंधान और विकास कार्यों, वैज्ञानिक उपलब्धियों और समाज में सीएसआईआर-आईएचबीटी के योगदान की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संस्थान आने वाले समय में तेज गति से आगे बढ़ते हुए अपने वैज्ञानिक और सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में सक्षम होगा। उन्होंने कहा कि हींग और केसर की खेती माननीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक अग्रणी कदम होगा।
इससे पूर्व सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक डॉ. संजय कुमार ने वर्ष 2020-21 के लिए संस्थान की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि संस्थान सामाजिक, पर्यावरणीय, औद्योगिक और शैक्षणिक लाभों के लिए हिमालयी जैव-संसाधनों से प्रक्रियाओं, उत्पादों और प्रौद्योगिकियों की खोज, नवाचार, विकास और प्रसार के लक्ष्य की ओर लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि संस्थान शहद उत्पादन के अलावा फूलों और सुगंधित फसलों की खेती में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। संस्थान हिमाचल प्रदेश में हींग और केसर की खेती के लिए किसानों को संपूर्ण कृषि प्रौद्योगिकी प्रदान कर रहा है। इन फसलों से किसानों की आय दोगुनी होने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में संस्थान एक अहम भूमिका निभा रहा है।
इस अवसर पर, डा. माशेलकर ने शिटाके मशरूम इन्क्यूबेशन सुविधा का उदघाटन किया, साथ ही उन्होंने संस्थान के वार्षिक प्रतिवेदन 2020-21 तथा ‘गैर परम्परा गत क्षेत्रों में केसर की खेती के मैनुअल का विमोचन भी किया। सीएसआईआर के महानिदेशक डा. माण्डे ने वर्चुअल मोड से संस्थान के प्रस्तावित औषधालया का शिलान्यास किया। इस समारोह के दौरान नौ समझौता-ज्ञापनों पर भी हस्ताक्षर किए गए। इसमें दो फर्मो के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, एक एग्रीमेंट तथा 5 के साथ सामग्री हस्तांतरण शामिल है। जिज्ञासा कार्यक्रम के अन्तर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय,पपरोला के साथ छात्रों तथा अध्यापकों के कौशल विकास और वैज्ञानिक अभिरूचि को बढाने के लिए भी समझौता किया गया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों ने वर्चुअल मोड के माध्यम से वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में आसपास के संस्थानों के वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, स्थानीय उद्यमीयों और किसानों के साथ-साथ, सीएसआईआर-आईएचबीटी के कर्मचारीयों, छात्रों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का समापन संस्थान के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ विपिन हल्लन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology, Palampur celebrated its 39th Foundation Day on 2nd July 2021 through virtual mode. In the beginning, Dr. Sanjay Kumar, Director of the institute welcomed and introduced the honoured guests Padma-Vibhushan Dr. Raghunath A. Mashelkar and Dr. Shekhar C. Mande, Director General, CSIR & Secretary DSIR, Government of India.
On this occasion, Dr. Raghunath A. Mashelkar, National Research Professor, Former Director General CSIR & Chairman, National Innovation Foundation delivered a foundation day lecture on the topic “Innovation Leadership: Learnings from a Personal Journey”. While congratulating the CSIR-IHBT family on the foundation day, he delineated on leadership quality and highlighted the significance of innovation. He stressed that scientific leadership calls for microscopic understanding with telescopic vision. He further said that leader must have purpose, perseverance and passion for leading an organization. He emphasized on the importance of high aspiration along with creative thinking and risk bearing ability. He appreciated the efforts of CSIR in serving the nation during COVID-19 pandemic and converting adversaries to opportunities.
Dr. Shekhar C. Mande, Director General, CSIR greeted the CSIR-IHBT staff on its foundation day. To begin with, he expressed his gratitude to Dr. Mashelkar for his motivational talk. In his presidential address, he appreciated the research and development work, scientific achievements and contribution of CSIR-IHBT to the society. He expressed hope that the institute would be able to fulfil its scientific and social obligations by moving ahead at a faster pace in the coming times. He said that cultivation of crops Asafoetida and Saffron would be a pioneering step in fulfilling the honourable Prime Minister's resolve of self-reliant India.
Earlier, Dr. Sanjay Kumar, Director CSIR-IHBT presented the annual report of the institute for the year 2020-21. He said that the institute is continuously striving towards the goal of discovery, innovation, development and dissemination of processes, products and technologies from Himalayan bio-resources for societal, environmental, industrial and academic benefits. The institute is providing end-to-end agrotechnology to the farmers for cultivation of asafoetida and saffron in Himachal Pradesh. He informed the august gathering that the institute is playing a significant role in cultivation of floral and aromatic crops, besides honey production. These crops are expected to play an important role in doubling the farmer’s income and make them self-reliant.
Dr. Mashelkar inaugurated incubation facility for production of Vitamin D2 enriched shiitake mushroom, besides releasing annual report of the institute and 'Manual on Saffron Cultivation in Non-traditional Areas'. Further, Dr. Mande laid the foundation stone for a dispensary at CSIR-IHBT. The tree plantation was also done by the honoured guests through virtual mode during this program.
On this occasion, nine Memorandum of Understanding and Technology Transfer agreement in different areas of crop cultivation and product development were signed.
The program was attended by CSIR-IHBT staff, scholars as well as former employees, press and media persons and other dignitaries of the region.