ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री का सीएसआईआर-आईएचबीटी दौरा
Visit of Minister of Rural Development, Panchayati Raj, Agriculture, Animal Husbandry and Fisheries to CSIR-IHBT
माननीय श्री वीरेन्द्र कंवर, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन एवं मछली पालन मंत्री, हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिनांक 17 जून 2021 को सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर का दौरा किया। इस अवसर पर मंत्री महोदय ने संस्थान के शोध कार्यों एवं प्रक्षेत्र गतिविधियों का अवलोकन किया तथा वैज्ञानिकों से चर्चा की। उन्होंने संस्थान के कार्यों एवं उपलब्धियों की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि संस्थान राज्य में ग्रामीण विकास के साथ-साथ किसानों की आय बढ़ाने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में अपना सक्रिय योगदान देगा। उन्होंने संस्थान को राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने माननीय मंत्री का स्वागत करते हुए संस्थान की शोध एवं प्रौद्योगिकी विकास से संबंधित उपलब्धियों, खास कर हींग और केसर जैसी बहुमूल्य फसलों के बारे में जानकारी दी। अपने प्रस्तुतिकरण में उन्होंने बताया संस्थान समय-समय पर प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिला में हींग तथा चंबा, कुल्लू और मंडी जिलों में केसर की खेती के लिए किसानों को रोपण सामग्री उपलब्ध करवाता रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि पुष्प खेती एवं शहद उत्पादन के क्षेत्र में संस्थान एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस क्षेत्र में हजारों किसानों, बागवानों एवं उद्यमियों को जोड़ा गया है। साथ ही व्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण ‘मसाला फसलों की खेती के कार्यक्रम’ भी संस्थान ने शुरू किए हैं। उन्होंने बताया कि इस सफलता से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा, अपितु किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सिद्ध करने में सहायता मिलेगी। संस्थान, हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली गेंदे, दमस्क गुलाब, नींबू घास, सुगंधबाला आदि जैसे सुगंधित फसलों की खेती और प्रसंस्करण द्वारा किसानों की आय बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है जिससे किसान परम्परागत फसलों की अपेक्षा अधिक आय प्राप्त करके आत्मनिर्भता की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान ने पोषण हेतु आयरन, प्रोटीन और फाइबर युक्त उत्पादों को भी विकसित किया है। स्वास्थ्यवर्धक विटामिन डी से भरपूर सिटाके मशरुम की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा उनसे बनाए गए उत्पादों को भी आम जनता एवं एमएसएमई के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिटाके मशरूम, समृद्ध खाद और कट-फ्लावर उत्पादन के क्षेत्र में नौ एमएसएमई क्लस्टर भी विकसित किए गए हैं। हमने ठंडे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रात की मिट्टी और जैविक अपशिष्ट क्षरण के लिए प्रौद्योगिकी भी विकसित की है जिससे हजारों लाभार्थियों को मदद मिल रही है।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश सरकार से डा. अजय कुमार शर्मा, सचिव, कृषि विभाग, श्री राकेश कंवर, विशेष सचिव, (कृषि), श्री नरेश ठाकुर, निदेशक, कृषि विभाग, डा. अजमेर सिंह डोगरा, निदेशक, पशुपालन विभाग तथा डा. राजेश्वर चंदेल, कार्यक्रम निदेशक, प्राकृतिक खेती, भी मंत्री महोदय के साथ उपस्थित थे तथा उन्होंने भी संस्थान के निदेशक एवं वैज्ञानिकों से परस्पर विचार-विमर्श किया।
Hon'ble Shri Virendra Kanwar, Minister of Rural Development, Panchayati Raj, Agriculture, Animal Husbandry and Fisheries, Government of Himachal Pradesh visited CSIR-Himalayan Institute of Bioresource Technology, Palampur on 17th June 2021. On this occasion, the Minister observed the research and field activities and had discussion with the scientists of the institute. He appreciated the work and achievements of the institute and expressed hope that along with rural development, CSIR-IHBT would make active contribution in increasing the income of farmers and making them self-reliant. He also assured full cooperation from the state government to the institute.
Earlier, Dr. Sanjay Kumar, Director, CSIR-IHBT welcomed the Hon'ble Minister and appraised about the achievements of the institute related to research and developments. In the presentation, he told that the institute is playing a leading role in the field of floriculture. Thousands of people have been connected in the field of floriculture and honey production. Apart from this, the institute has been providing planting material to the farmers for the cultivation of asafoetida in Lahaul and Spiti district and saffron in Chamba, Kullu and Mandi districts of the state. Along with this, the institute has also started a commercially important 'Spice Crops Cultivation Program'. He said development in the field of spices not only provides employment to the youth but would also increase the income of farmers.
Further, he said that Institute is playing an active role in increasing the income of farmers in the rural areas of Himachal Pradesh by cultivating and processing aromatic crops like wild marigold, damask rose, lemon grass, Sugandhabala etc. This would help farmers in getting more income as compared to the traditional crops. Apart from this, the institute has also developed products containing iron, protein and fiber for nutrition. Cultivation of shitake mushroom, rich in vitamin D, is being promoted and the products made from them are also being delivered to the general public and industrial units through MSMEs.
On this occasion, Dr. Ajay Kumar Sharma, Secretary, Agriculture Department, Shri Rakesh Kanwar, Special Secretary, (Agriculture), Shri Naresh Thakur, Director, Agriculture Department, Dr. Ajmer Singh Dogra, Director, Animal Husbandry Department and Dr. Rajeshwar Chandel, Program Director, Natural Farming, were also present with the Minister and interacted with the Director and scientists of the Institute.