श्री अनुराग सिंह ठाकुर का सीएसआईआर-आईएचबीटी दौरा
Shri Anurag Singh Thakur's visit to CSIR-IHBT
श्री अनुराग सिंह ठाकुर, माननीय राज्य मंत्री, वित्त एवं कॉरपोरेट मामले, भारत सरकार ने दिनांक 1 मार्च 2021 को सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर का दौरा किया। संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने माननीय मंत्री महोदय का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की शोध एवं विकास गतिविधियों से अवगत कराया।
अपने संबोधन में श्री अनुराग सिंह ठाकुर, माननीय मंत्री ने संस्थान द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि संस्थान द्वारा विकसित औषधीय, सगंध एवं पुष्प फसलों की कृषि प्रौद्योगिकियॉं प्रदेश के किसानों को आत्मनिर्भता की ओर ले जा सकतीं हैं। उन्होने बताया कि सरकार ने देश में वैज्ञानिक गतिविधियों एवं शोध के लिए नेशनल रिसर्च फांउडेशन का गठन किया है जिसके अन्तर्गत 50 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ताकि राष्ट्रीय प्राथमिकताओं पर कार्य किया जा सके। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा जो आर्थिक सुधार शुरु किए गए है उसके परिणामस्वरुप भारत आज विश्व के पहले चार स्टार्टअप नेशन में गिना जाता है। उन्होंने किसानों, उद्यमियों से आह्वान किया कि वे संस्थान द्वारा विकसित व्यवसायिक फसलों को अपने क्षेत्र में पैदा करें और अपनी आय को बढ़ाकर समाज में समृद्धि लाएं। अपने संबोधन में उन्होंने शोध को प्रयोगशाला से खेतों तक पंहुचाने का आह्वान किया ताकि किसान शोध का लाभ उठाकर अपनी फसल का मूल्यवर्धन करके ज्ञान आधारित आर्थिकी की ओर अग्रसर हो सकें। उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों से अनुरोध किया कि वे किए जा रहे शोध और विकसित प्रौद्योगिकियों का प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान, उद्यमी एवं संबन्धित लोग इसको अपनाकर लाभ उठा सकें। साथ ही वे किसानों और उद्यमियों के समूहों का गठन करें और क्षेत्रवार फसल विशेष के लिए कलस्टर तैयार हो सके। इसके लिए उन्होंने सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। उत्पादों की गुणवत्ता, पैकेजिंग और विपणन बहुत आवश्यकता है। उन्होंने वैज्ञानिक समुदाय से अन्तरविर्षय अग्रणी शोध तथा अगले 20 वर्षों के लिए एक रोड़मेप तैयार करने का आह्वान भी किया। उन्होंने संस्थान की शोध सुविधाओं तथा प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने संस्थान में उपस्थित स्टार्टअप्स, इनक्यूबेटी, उद्यमियों एवं प्रगतिशील किसानों के साथ विचार-विमर्श करके उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उनके द्वारा समारोह में ‘सीएसआईआर अरोमा मिशन’ के अन्तर्गत जंगली गेंदा के बीजों का वितरण किया गया। फ्लोरिकल्चर मिशन के अन्तर्गत ग्लेडियोलस और एल्स्ट्रेमेरिया की रोपण सामग्री का वितरण भी किया।
उन्होंने COVID-19 काल में किए गए प्रयासों के लिए संस्थान निदेशक एवं उनकी टीम के सामुहिक योगदान की सराहना की।
माननीय मंत्री की उपस्थिति में संस्थान ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हमीरपुर के साथ शैक्षणिक तथा शोध एवं विकास पर परस्पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन किए। इसके अतिरिक्त चार उद्यमियों के साथ प्रौद्योगिकी हस्तांतरण एवं उत्पाद विकसित करने के लिए समझौता भी हुआ।
इससे पहले श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने संस्थान के आवासीय परिसर में नए घरों के निर्माण की आधारशिला रखी। समारोह में माननीय मंत्री महोदय ने ‘टयूलिप की कृषि तकनीक’ तथा ‘गैर परम्परागत क्षेत्रों में केसर की कृषि तकनीक’ पर विवरणिकाओं का विमोचन किया।
इससे पूर्व संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों एवं गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि शिमेगो संस्थागत रैंकिंग में संस्थान ने सीएसआईआर के 37 संस्थानों में 9 वां स्थान प्राप्त किया। संस्थान द्वारा किसानों को सुगंधित फसलें विशेषकर जंगली गेंदे को उगाने एवं इसके प्रसंस्करण के लिए अलग-अलग राज्यों में आसवन इकाइयाँ स्थापित की गईं। संस्थान, हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली गेंदे, दमस्क गुलाब, नींबू घास, सुगंधबाला आदि जैसे सुगंधित फसलों की खेती और प्रसंस्करण द्वारा किसानों की आय बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है जिससे किसान परम्परागत फसलों की अपेक्षा अधिक आय प्राप्त करके आत्मनिर्भता की ओर बढ़ रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से किसानों, बेरोजगार युवाओं, उद्यमियों में क्षमता निर्माण संस्थान का एक महत्वपूर्ण पक्ष रहा है। पुष्पखेती एवं शहद उत्पादन के क्षेत्र में हजारों लोगों को जोड़ा जा रहा है। राज्य के लाहौल और स्पीति जिला में हींग तथा चंबा, कुल्लू और मंडी जिलों में केसर की खेती के लिए किसानों को रोपण सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ व्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण ‘मसाला फसलों की खेती के कार्यक्रम’ की सफलता से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा अपितु किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त संस्थान ने पोषण हेतु आयरन, प्रोटीन और फाइबर युक्त उत्पादों को भी विकसित किया है। विटामिन डी से भरपूर सिटाके मशरुम केप्सूल को तैयार किया गया है तथा इस मशरुम की खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर किसानों के लिए सगंध एवं पुष्प फसलों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में फसल विविधिकरण विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन भी किया गया।
Shri Anurag Singh Thakur, Hon'ble Minister of State for Finance and Corporate Affairs, Government of India visited CSIR- Institute of Himalayan Bioresource Technology, Palampur on 1st March, 2021. Dr. Sanjay Kumar, Director, CSIR-IHBT, welcomed the honorable minister and apprised him about the research and development activities of the institute.
In his address, Shri Thakur appreciated the research work done by the institute and envisioned that the agro-technologies of medicinal, aromatic and floral crops developed by the institute can lead the farmers towards self-reliance. He called upon the farmers and entrepreneurs to adopt commercially important crops and developed by the institute for societal benefit. He said that the Government of India has established National Research Foundation focused on the national priority research thrust areas and earmarked Rs. 50,000 Cr for a period of five years. He informed the audience that reforms initiated by the current government have led India becoming one of the top 4 startup nation in the world. He further said that there is a need for transfer of technologies from lab to the field so that farmers get benefited through their adoption and value addition. Besides product quality, packaging, competitive pricing and marketing, the emphasis should be given on the size and scalability. He advised scientific fraternity to aim at multidisciplinary futuristic breakthrough in research and to develop a road map for the next 20 years. He said that region-wise clusters targeting a specific crop should be developed for the benefit of farmers and the industry. He assured full support from the government for such initiatives. He acknowledged the efforts made by the scientists and staff of CSIR-IHBT during the testing time of COVID19 pandemic by establishing the RT-PCR Testing facility and also developing products for its management and control.
In the presence of Honorable Minister, the institute signed MoUs with National Institute of Technology, Jalandhar (Punjab) and Hamirpur (H.P.) for mutual cooperation on academic and research. In addition, agreements were also signed with four entrepreneurs for technology transfer and product development in different areas.
On this occasion, Shri Thakur distributed wild marigold seeds and the planting material of Gladiolus and Alstroemeria to the farmers. Brochures on 'Tulip Agro-techniques' and 'Saffron Agro-techniques in Non-Traditional Areas' were also released by the Honorable Minister. He visited the research facilities and exhibition showcasing different products and technologies of the institute. Prior to this, he laid the foundation stone for the construction of new houses in the campus.
Earlier, Dr. Sanjay Kumar, Director, CSIR-IHBT in his presentation highlighted the sustainable utilization of Himalayan bioresources for boosting bioeconomy in the region. He mentioned that it is the matter of pride that institute has ranked 9th position among the 37 institutes of CSIR as per SciMago Institutional Ranking. He said that under CSIR Aroma Mission, the institute has distributed the planting material for the cultivation of wild marigold to the farmers. Distillation units were set up by the institute in different regions for processing of aromatic crops, especially wild marigold. The institute is playing an active role in increasing the income of farmers in the rural areas of Himachal Pradesh by promoting aromatic crops such as wild marigold, damask rose, lemon grass, etc. Capacity building among farmers, employment generation, entrepreneurship development through training programs is one of the major activity of the institute. Institute is also making significant contribution in floriculture and honey production, which in turn, helped in improving the livelihood of farmers. In addition, planting material and technology for the cultivation of heeng and saffron were transferred to the farmers of Lahaul and Spiti, Chamba, Kullu and Mandi Districts of the state. The institute has initiated the cultivation of commercially important spice crops in the region. He informed that Institute has developed products containing iron, protein and fiber to combat malnutrition. Shiitake mushroom capsules rich in vitamin D have been prepared and cultivation of this mushroom has been promoted. On this day, a training programme on diversification and cultivation of commercially important crops was also organized.