सीएसआईआर-आईएचबीटी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
National Science Day celebration at CSIR-IHBT
सी.एस.आई.आर.-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में हर वर्ष की भांति 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। डा. चन्द्रशेखर वैंकटरमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को ‘रमन प्रभाव’ की खोज के लिए उन्हें 1930 में भौतिकी के लिए नोबल पुरस्कार प्रदान किया गया था। इस खोज के स्मरण में प्रत्येक वर्ष इस दिन को पूरे देश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रुप में मनाया जाता है।
संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार नेे सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए जीवविज्ञान अनुसंधान में इंजीनियरिंग के महत्व का उल्लेख किया। संस्थान ने COVID-19 काल में परीक्षण के साथ-साथ वायरस की जिनोम सिक्वेंशिंग पर भी कार्य किया। संस्थान ने डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देशों के अनुसार चाय एवं अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर, हर्बल साबुन की तकनीक विकसित की और स्थानीय उद्यमियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर इसका उत्पादन करके जन साधारण को कोविड महामारी से लड़ने के लिए उपलब्ध करवाया। पुष्प खेती के क्षेत्र में भी संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रहा है। पुष्पखेती एवं शहद उत्पादन के क्षेत्र में हजारों लोगों जोड़ा जा रहा है। राज्य के लाहौल और स्पीति जिला में हींग तथा चंबा, कुल्लू और मंडी जिलों में केसर की खेती के लिए किसानों को रोपण सामग्री को उपलब्ध कराने के साथ-साथ व्यवसायिक रूप से महत्वपूर्ण ‘मसाला फसलों की खेती के कार्यक्रम’ का भी शुभारंभ किया जा चुका है। इसकी सफलता से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा अपितु किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। जिससे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को सिद्ध करने में सहायता मिलेगी। संस्थान, हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली गेंदे, दमस्क गुलाब, नींबू घास, सुगंधबाला आदि जैसे सुगंधित फसलों की खेती और प्रसंस्करण द्वारा किसानों की आय बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है जिससे किसान परम्परागत फसलों की अपेक्षा अधिक आय प्राप्त करके आत्मनिर्भता की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान पोषण हेतु आयरन, प्रोटीन और फाइबर युक्त उत्पादों को भी विकसित किया है। विटामिन डी से भरपूर सिटाके मशरुम केप्सूल को तैयार किया गया है तथा उसकी खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। सीएसआईआर के संस्थानों में सीएसआईआर-आईएचबीटी ने एससीइमेगो (SciMago) संस्थागत रैंकिंग में 9 वां स्थान प्राप्त किया है जो हमारे लिए एक गर्व की बात है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. ललित कुमार अवस्थी, निदेशक, डा. बी.आर. अंबेदकर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जालंधर ने ‘फाॅग कम्प्यूटिंग और चुनौतियां’ विषय पर व्याखयान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने फाॅग कम्प्यूटिंग की भूमिका, संक्षिप्त इतिहास और इसकी आवश्यकता तथा विभिन्न क्षेत्रों में इसके उपयोग के बारे में वर्णन किया। आईओटी के विकास के लिए फाॅग कम्प्यूटिंग कैसे आवश्यक है, इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने इसके समार्ट सिटी, स्मार्ट कार एवं यातायात निंयत्रण, स्मार्ट ग्रिड, समार्ट सिक्योरिटी व जैवप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उपयोग पर प्रकाश डाला।
समारोह के विश्ष्टि अतिथि प्रो. चन्द्र शेखर, मानद प्रोफेसर आईआईटी, दिल्ली ने ऑनलाइन माध्यम से अपने संबोधन में एलईडी जैसे सस्ते उपायों से प्राप्त प्रकाश से पौधों की उत्पादकता बढ़ाने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने नए ज्ञान के सृजन एवं समाज के उत्थान में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्थान के शोध छात्रों द्वारा आयोजित सेमिनार में विभिन्न वैज्ञानिक विषयों पर उल्लेखनीय प्रस्तुतियों के लिए प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में सीएसके हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. एस. के. शर्मा भी उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से जिज्ञासा कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों के छात्रों एवं अध्यापकों, संस्थान के पूर्व वैज्ञानिकों, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, सीएसआईआर-आईएचबीटी के वैज्ञानिकों, शोध छात्रों, कर्मियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने भी प्रतिभागिता की।
CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology, Palampur celebrated National Science Day on 28-02-2021. This day is celebrated on 28th February each year to commemorate the discovery of 'Raman effect' by Indian Physicist, Sir C.V Raman for which he was awarded Noble Prize in 1930. Dr. Sanjay Kumar, Director of the institute welcomed the guests and emphasized on the need of engineering technologies in the field of biological research. He further presented a brief account of the major activities and achievements of the institute. He said that during the testing time of COVID-19 pandemic, the CSIR-IHBT has contributed immensely by establishing COVID-19 testing facility and also initiated genome sequencing of COVID strains. Scientists at CSIR-IHBT demonstrated the efficacy of tea in inhibiting the COVID virus and developed hand sanitizer and herbal soaps as per WHO guidelines. This technology was given to the local entrepreneurs and presently these products are in the market. Institute is also making significant contribution in floriculture and honey production, which in turn, helped in improving the livelihood of farmers. In addition, planting material and technology for the cultivation of heeng and saffron were distributed to the farmers of Lahaul and Spiti, Chamba, Kullu and Mandi Districts of the state. The institute has also initiated the cultivation of commercially important spice crops in the region. This will not only ensure the youth employment but also raise farmer’s income which will contribute in making self-reliant India. He further said that the institute is working on crops like stevia, damask rose, wild marigold, lemongrass and other floral crops which are more profitable than traditional crops. Institute is developing products containing iron, protein and fiber to combat malnutrition. Shittake mushroom capsules rich in vitamin D have also been prepared and cultivation of this mushroom has been promoted by the institute. He further said that it is the matter of pride that CSIR-IHBT ranked 9th position amongst different CSIR lab as per Scimago ratings.
Chief guest of the day, Prof. Lalit Kumar Awasthi, Director, Dr. B.R. Ambedkar National Institute of Technology, Jalandhar delivered his lecture on 'Fog Computing and Challenges'. He elaborated on its principals, architecture, applications and advantages. He said that Fog computing can significantly contribute in the development of smart city, smart car, traffic control, security system and biotechnology.
On this occasion, Prof. Chandra Shakher, Honorary Professor, Indian Institute of Technology, New Delhi graced the function through MS Teams. He urged on the need of application of science to develop technologies for the benefit of mankind. He suggested to explore the possibilities of modulating light for obtaining higher yield in crops and also shared his idea on using light to devise faster computing systems.
On this occasion, participants of the CSIR-IHBT 4th Students Seminar Series were given certificates by the chief guest. Dr S.K. Sharma, former vice-chancellor of CSKHPKV, Palampur was also present on the occasion. In addition, program was attended by students and teachers under the JIGYASA initiative, CSIR-IHBT staff as well as ex-employees and other dignitaries of the region.