Foundation Day of CSIR Celebrated
CSIR-Institute of Himalayan Bioresource Technology celebrated Foundation Day of Council of Scientific & Industrial Research
The Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) was established by the Government of India on 26th September of 1942, i.e. about 5 years prior to independence of our nation, as an autonomous body, that has emerged as the largest research and development organisation in India. CSIR is known for its cutting-edge R&D knowledgebase in diverse areas. CSIR is a contemporary R&D organization, having a pan-India presence, through a dynamic network of 38 national laboratories working in diverse areas of science and technologies. CSIR’s R&D expertise and experience is embodied in about 3,390 scientists, which are supported by about 8,000 technical and administrative personnel. Hon’ble Prime Minister of India is President of CSIR and Union Minister of Science & Technology is the Vice President.
Padmashree Dr. V Prakash, Former Director of CSIR-CFTRI and Distinguished Scientist of CSIR delivered the Foundation Day Lecture on “Health and Wellness through Tradition and Science - Farm to Folk” and described role of nutrition and nutraceuticals as well as smart food for health and wellness. He highlighted the importance of our traditional foods and pattern of eating in relation to immunity, mental and physical activities of the body. He also threw light on some of the recent developments in science like synthetic chromosomes, capturing bacteria through mobiles, artificial intelligence in chemical sciences and emergence of new area of science like herbaceuticals.
In his address, Director CSIR-IHBT, Dr. Sanjay Kumar informed SCImago Institutional has ranked this institute between 7th to 9th position among CSIR labs in the last three years. He told that research on “Bioprospection of Microbiome from Himalayan Niches” was undertaken for exploration of microbial diversity of Himalayan region for biotechnological applications. Exploring the microbes of Himalaya, our institute has developed an efficient L-asparaginase enzyme with no glutiminase activity for which institute is now targeting the global market of industrial enzymes. This enzyme is particularly useful in treating acute lymphocytic leukemia. He further told that under the CSIR Nutraceutical Missions various nutraceutical and herbal-based health products are being developed. As a relief measure, one-lakh units of protein and fibre enriched cereal bars, and ready to eat foods were distributed to Kerala floods affected areas. Under, Phytopharmaceutical Mission, the rare and endangered medicinal Himalayan plants viz., Valeriana jatamansi, Picrorhiza kurroa, Saussurea lappa and Inula racemosa have been brought under captive cultivation. Under CSIR-Aroma mission, farmers in different districts of Himachal Pradesh and other states were empowered by CSIR-IHBT and the area under the crops viz., wild marigold, damask rose, Indian valerian and lemongrass in HP was extended to 350 ha. With annual production of 4 tonnes of high grade tagetes oil, the state became the highest producer of tagetes oil and benefited over 1000 farmer families.
On this day, CSIR-IHBT conferred Technology adoption award to its incubatee and technology partners who has successfully adopted the technology developed by the Institute. The awards were given to M/s Agri Natural India, Ludhiana for large scale expansion of stevia cultivation; M/s Sai Foods, Baijnath, H.P. for successful commercialization of Ready to Eat Local cousine, the Kangri Dhaam, and to Mr Udhey Singh, an incubatee with the institute, for successfully running a startup company for production and marketing of stevia liquid drops and also green coffee extract with stevia.
The institute felicitated its best performing employees, employee who completed 25 years of service the employees superannuated during the last one year. The children of the employees who contested in various games and events and ranked first, second or third positions were also suitably awarded.
Current Vice Chancellor Prof A.K. Sarial, and Ex VC, Prof. S. K. Sharma, HP Agriculture University, SMO Dr Viney Mahajan, Dr. Naresh Sharma, Principal Ayurvedic College, Dr. Y. S. Dhaliwal, Dean of Home Science College, Col. Bhardwaj from Army, doctors and eminent citizen of the regions also graced the occasion. Former scientists, CSIR-IHBT, scientists from different research institutions, research scholars, students, industrialists, prominent citizens and media personnel also participated in the programme.
सीएसआईआर स्थापना दिवस
वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (सी.एस.आई.आर.) का स्थापना दिवस समारोह इस परिषद की हिमाचल प्रदेश में स्थित राष्ट्रीय प्रयोगशाला सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर में आज दिनांक 26.09.2019 को बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान ने इस दिवस को जनदिवस के रुप में मनाया जिसमें आम जन, किसान, बागवान, उद्यमियों ने संस्थान की शोध एवं विकास गतिविधियों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सन् 1942 के 26 सितम्बर के इसी ऐतिहासिक दिन को विश्व की सबसे बड़ी परिषद की स्थापना हुई थी। पूरे भारत में इस संस्था की 38 राष्ट्रीय प्रयोगशाला हैं जिसमें लगभग 11400 वैज्ञानिक, तकनीकी एवं अन्य कार्मिक कार्य कर रहे हैं। परिषद के इस संस्थान सीएसआईआर-हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान, पालमपुर का लक्ष्य सामाजिक, औद्योगिक तथा पर्यावरणीय लाभ हेतु हिमालयी जैवसंपदा सतत उपयोग द्वारा जैवआर्थिकी को उन्नत करने के लिए प्रौद्यागिकी विकसित करना है।
समारोह में पदमश्री डॉ. वी प्रकाश, पूर्व निदेशक, सीएसआईआर- केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिक अनुसंधान संस्थान, मैसूर (सीएफटीआरआई) ने ''परम्परा और विज्ञान के माध्यम से आरोग्य एवं स्वास्थ्यः खेत एवं परम्परा'' विषय पर स्थापना दिवस संभाषण दिया। अपने संभाषण में उन्होंने आधुनिक जीवनशैली और हमारे खान-पान के विभिन्न पहलुओं के बारे में समझाया कि आधुनिक भोजन पोषक नहीं रह गया है जिसके कारण बहुत सी स्वास्थय संबन्धी समस्याएं हो रही हैं। इन सारी समस्याओं का हल हमारी प्रकृति में ही है आवश्यकता है तो केवल उसके उपयोग की जिस हम भूल चुके हैं। आज फिर से समय आ गया है कि इस परम्परागत ज्ञान का सहेजे ताकि अगली पीढ़ी इसका लाभ उठा सके। अन्यथा पोषक भोजन से हम दूर होते जाएगें और कई प्रकार के रोगों के शिकार हो जाएगें। उन्होंने बताया कि हम परम्परा से प्राप्त पौधों के औषधीय गुणों के ज्ञान को भूलते जा रहे हैं। अतः आवश्यकता इस बात की है कि आधुनिक उपायों के साथ-साथ हम परम्परागत खाद्य का मूल्यवर्धन करके इस ज्ञान को संरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़े।
संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रमुख प्रयोगशालाओं की प्रमुख गतिविधियों एवं उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में उन्होंने संस्थान की परिकल्पणा जैवआर्थिकी के उन्नयन हेतु प्रौद्योगिकीय उद्भवता एवं विकास में हिमालयी जैवसंपदा के संपोषणीय उपयोग द्वारा विश्व स्तर पर अग्रणी होने के संकल्प को दोहराया। इसमें प्रौद्योगिकी, जैवआर्थिकी और जैवसंपदा तीन महत्वपूर्ण पहलु हैं। संस्थान ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सुपरॉक्साइड डिस्म्यूटेज, एल -एस्पराजिनेस जैसी प्रौद्योगिकियां विकसित करके उद्योगों को दी। संस्थान अरोमा मिशन के अन्तर्गत जंगदी गेंदा की फसल एवं तेल तथा पुष्प फसलों के द्वारा जैवआर्थिकी को बढ़ाने तथा पिक्रोराइजा और अन्य पौधों को उनके प्राकृतिक परिवेश में पुनः स्थापित करने जैवसंपदा संरक्षण की दिशा में योगदान कर रहा है। विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए शिटाके मशरुम के केप्सूल तैयार किए गए हैं। हींग की खेती को प्रथम बार भारत में शुरु किया गया है। मधुमेह रोगियों के जीवन में मिठास लाने के लिए मोंक फ्रूट व स्टीविया का प्राकृतिक विकल्प उपलब्ध कराया है। केसर की खेती के क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर संस्थान की प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए संस्थान के इनक्यूबेटी श्री उदय सिंह, श्री साई फूड, बैजनाथ के श्री राजेश शर्मा तथा एग्रीनेचुरल इंडिया के श्री रवि शर्मा एवं टीम सदस्यों को प्रौद्योगिकी ग्रहण पुरस्कार के साथ सम्ममानित किया गया।
इस अवसर पर श्री विपिन कुमार, श्री थमन बहादुर, श्री प्रवीण कुमार, श्री राजेन्द्र कुमार, श्रीमती पूजा अवस्थी, श्री मनोज कुमार, श्री राकेश चन्द, श्री कुलदीप सिंह, श्री जसबीर सिंह एवं श्री राकेश वर्मा को संस्थान के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों के रूप में सम्मानित किया गया। संस्थान की सेवा के 25 वर्ष पूरा करने वाले तथा सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्थान के स्टाफ के बच्चों के लिए आयोजित पेंटिंग, निबन्ध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कत किया किया।
इस समारोह में कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डा. अशोक कुमार सरियाल, पूर्व कुलपति डा. एस.के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय महाजन, डा. कपिला, डा. सुशांत अवस्थी, प्रो. रणजोध सिंह, डा. धालीवाल, आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य, कर्नल भारद्वाज, पालमपुर के गणमान्य व्यक्तियों, किसानों बागवानों एवं मीडिया के लोगों ने भाग लिया।